अब लम्बी उमर का वरदान
लगता है जैसे कोई श्राप हो
लपेट लिया है स्याह चादर में
जैसे रौशनी कोई अभिशाप हो ,
अब मुझे जीने को मत कहना
मृत्यु को जीवन संगिनी बनाया है
अब तो उसके साथ ही प्रेम लगाया है
विष का ये प्याला,
छलकी हैं कुछ बूंदे जिस से
अब और बूंदे छलक कर
न मिल जाए कहीं धूल में
इसलिए प्याले को अपने होठों से लगाया है
Saturday, September 12, 2009
माँ और भगवान्
'भगवान् हर किसी के पास हर समय नही पहुँच सकता, इसलिए उसने माँ बनायी ' ये संवाद शाहरुख़ खान की प्रसिद्ध फ़िल्म "कल हो न हो " का है बहुत ही सटीक और दिल को छू लेने वाला, अगर अपनी जिन्दगी के हर पहलु में झाँक के देखा जाए तो माँ ही है जो हमारी भगवान् है आपके दुःख में आपसे ज्यादा दुखी और खुशी में आपसे ज्यादा खुश होती है माँ जो आप की आंखों में आंसू नही देख सकती चाहे आप की एक हँसी के लिए उसे कितने ही कष्ट उठाने पड़े माँ आपके बिना बोले ही जान जाती है कि आप क्या चाहते हैं
कल मेरे मोबाइल पर एक मेसेज आया
"जब हम छोटे थे और बोल भी नही पाते थे, तब माँ हमारे बिना बोले ही हमारी सारी बातें समझ लेती थी, अब जब कि हम कितना बोलते हैं तब उसी माँ से कहते हैं कि तुम कुछ नही समझती हो" सच में हम कितना बदल जाते हैं , ये सोचने वाली बात है
हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम ऐसा कुछ न करे कि हमारे उस भगवान् को कोई दुःख पहुचे वरना मन्दिर मस्जिद में जाने से कुछ नही होगा
कबीर दास जी का एक दोहा है जो शायद इस सन्दर्भ में मुझे ठीक लगा (हालांकि ये माँ से सम्बंधित नही है )
दुनिया ऐसी बावरी पत्थर पूजन जाए
घर कि चक्की कोई न पूजे जिसका पीसा खाए
सच में अपने भगवान् का निरादर कर के अगर किसी को लगता है कि पत्थर के भगवान् को पूज के सारे पाप धुल जायेंगे तो शायद ये उस इंसान कि सब से बड़ी भूल होगी
कल मेरे मोबाइल पर एक मेसेज आया
"जब हम छोटे थे और बोल भी नही पाते थे, तब माँ हमारे बिना बोले ही हमारी सारी बातें समझ लेती थी, अब जब कि हम कितना बोलते हैं तब उसी माँ से कहते हैं कि तुम कुछ नही समझती हो" सच में हम कितना बदल जाते हैं , ये सोचने वाली बात है
हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम ऐसा कुछ न करे कि हमारे उस भगवान् को कोई दुःख पहुचे वरना मन्दिर मस्जिद में जाने से कुछ नही होगा
कबीर दास जी का एक दोहा है जो शायद इस सन्दर्भ में मुझे ठीक लगा (हालांकि ये माँ से सम्बंधित नही है )
दुनिया ऐसी बावरी पत्थर पूजन जाए
घर कि चक्की कोई न पूजे जिसका पीसा खाए
सच में अपने भगवान् का निरादर कर के अगर किसी को लगता है कि पत्थर के भगवान् को पूज के सारे पाप धुल जायेंगे तो शायद ये उस इंसान कि सब से बड़ी भूल होगी
Subscribe to:
Posts (Atom)