"Don't dwell on what went wrong.Instead focus on what to do next. Spend your energies on moving forward toward finding the answer"
------- Denis Waitley
This is very motivating quote, an inspiration for me. Every word has got the power inside it.
Monday, March 30, 2009
दूरी
आज तुम पास नहीं हो मेरे,
माना के दूर हो मुझसे,
छू नहीं सकता तुम्हारी रेशमी जुल्फें,
नहीं भर सकता तुम्हे अपने आगोश मे,
लेकिन महसूस कर सकता हूँ तुम्हारी
साँसों कि खुशबू अपने बहुत करीब,
देख सकता हूँ तुम्हारी आँखों कि चमक
और दांतों कि धवल पंक्ति कि कौंध
जब भी चलती है पुरवाई,
लगता है तुमने अपनी जुल्फें लहराई हैं
जब भी कोयल बोलती है बाग़ में
लगता है तुमने मुझे आवाज लगाई,
काश एक बार तुम सामने आ जाओ,
बंद कर लूँगा तुम्हे अपनी पलकों मे,
दूर नहीं जाने दूंगा फिर कभी खुद से
बस एक बार तुम आ जाओ
माना के दूर हो मुझसे,
छू नहीं सकता तुम्हारी रेशमी जुल्फें,
नहीं भर सकता तुम्हे अपने आगोश मे,
लेकिन महसूस कर सकता हूँ तुम्हारी
साँसों कि खुशबू अपने बहुत करीब,
देख सकता हूँ तुम्हारी आँखों कि चमक
और दांतों कि धवल पंक्ति कि कौंध
जब भी चलती है पुरवाई,
लगता है तुमने अपनी जुल्फें लहराई हैं
जब भी कोयल बोलती है बाग़ में
लगता है तुमने मुझे आवाज लगाई,
काश एक बार तुम सामने आ जाओ,
बंद कर लूँगा तुम्हे अपनी पलकों मे,
दूर नहीं जाने दूंगा फिर कभी खुद से
बस एक बार तुम आ जाओ
मनोस्थिति
दो बच्चे पीठ पर स्कूल बैग लटकाए घर की तरफ़ आ रहे थे एक बच्चे को गणित की परीक्षा में अच्छे नम्बर मिले और दूसरा फ़ेल हो गया था और उसे अपने शिक्षक से डांट पड़ी थीतो एक बहुत खुश था तो दूसरा बहुत उदास था, दोनों साथ साथ जा रहे थे, जो बच्चा बहुत खुश था उसने बादल की तरफ़ देखा और अपने दोस्त से बोला "देखो कितना सुंदर बादल है लग रहा है जैसे कोई काली काली नाव है जो नीले नीले पानी में तैरती जा रही है
दूसरे ने आसमान की तरफ़ देखा और बोला "कहाँ नाव है ऐसा लग रहा है एक काला भेडिया है जो हमे देख कर भूख से जीभ लपलपा रहा है जल्दी घर चलो"
दूसरे ने आसमान की तरफ़ देखा और बोला "कहाँ नाव है ऐसा लग रहा है एक काला भेडिया है जो हमे देख कर भूख से जीभ लपलपा रहा है जल्दी घर चलो"
Subscribe to:
Posts (Atom)