Monday, March 30, 2009

मनोस्थिति

दो बच्चे पीठ पर स्कूल बैग लटकाए घर की तरफ़ आ रहे थे एक बच्चे को गणित की परीक्षा में अच्छे नम्बर मिले और दूसरा फ़ेल हो गया था और उसे अपने शिक्षक से डांट पड़ी थीतो एक बहुत खुश था तो दूसरा बहुत उदास था, दोनों साथ साथ जा रहे थे, जो बच्चा बहुत खुश था उसने बादल की तरफ़ देखा और अपने दोस्त से बोला "देखो कितना सुंदर बादल है लग रहा है जैसे कोई काली काली नाव है जो नीले नीले पानी में तैरती जा रही है
दूसरे ने आसमान की तरफ़ देखा और बोला "कहाँ नाव है ऐसा लग रहा है एक काला भेडिया है जो हमे देख कर भूख से जीभ लपलपा रहा है जल्दी घर चलो"

No comments:

Post a Comment