Friday, April 17, 2009

यहाँ के लोग

क्यों छोटी सी एक गलती की
इतनी बड़ी सज़ा देते हैं लोग
कितनी आसानी से यहाँ
अपनों को भुला देते हैं लोग,
बाद मुद्दत के मिले और
पहचानने से भी गुरेज़ किया
क्या ऐसे भी अपनों को ठुकरा देते हैं लोग

1 comment:

  1. हर तरह के लोग होते हैं दुनिया में बंधु...

    ReplyDelete